क्या है जस्टिस लोया की मौत का मामला? एसआईटी जांच होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

By : Inkhabar

Published On: 2018-04-19

1 Views

05:43

आज जज लोया की मौत के मामले की एसआईटी जांच होगी या नहीं इस पर सुप्रीम फैसला आएगा. कोर्ट ने पिछले महीने ही सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट में जज लोया की मौत की जांच एसआईटी से कराने के लिए कई पक्षों ने अलग-अलग याचिकाएं दायर की है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने इन याचिकाओं को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि ये याचिकाए किसी एक शख्स को निशाना बनाकर दायर की गई हैं. बता दें जज लोया की मौत 1 दिसंबर 2014 को दिल का दौरा पड़ने से तब हुई जब वो एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शामिल होने नागपुर गए थे. जज लोया की बहन ने उनकी मौत के हालात पर शक जाहिर किया था. जिसके बाद मौत को गुजरात में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से जोड़ दिया गया था. क्योंकि जज लोया ने ही सोहराबुद्दीन एनकाउंटर पर फैसला सुनाया था और सीबीआई को फैसले के खिलाफ अपील न करने पर फटकार भी लगाई थी

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024