वियतनाम के एशियन चैंपियनशिप में 71 साल की उम्र में मार्शल आर्ट दिखाएगा यूपी का ये बुजुर्ग

वियतनाम के एशियन चैंपियनशिप में 71 साल की उम्र में मार्शल आर्ट दिखाएगा यूपी का ये बुजुर्ग

Old man of Kanpur will show his power in Marshal Art in Vietnam br br कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर का एक बुजुर्ग खिलाड़ी मार्शल आर्ट में देश के लिये गोल्ड मेडल लाने का दमखम भर रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस साल वियतनाम में होने वाले एशियन ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये 71 वर्षीय राम गोपाल बाजपेयी के नाम को हरी झण्डी दे दी है। br br जिस उम्र में इन्सान को चलने के लिये लाठी का सहारा लेना पड़ जाता है, उम्र की उस दहलीज को पार कर चुके 71 साल के राम गोपाल बाजपेयी प्राचीन युद्धकला "पूमसे" का अभ्यास कर रहे हैं। उनकी ये तैयारी मई माह में वियतनाम में होने वाली एशियन ताइकवांडो चैम्पियनशिप के लिये है। br br बाजपेयी ने साल 2016 में हुगली में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था और उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें पिछली 12 अप्रैल को टायल के लिये बुलाया और एशियन ताइकवाण्डो चैम्पियनशिप के लिये फिट करार दिया। br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2018-04-19

Duration: 02:05

Your Page Title