बीजेपी का फॉर्मूला-17 मोदी जी को फिर से 2019 में बनाएगा पीएम! | Prashankaal

बीजेपी का फॉर्मूला-17 मोदी जी को फिर से 2019 में बनाएगा पीएम! | Prashankaal

प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है और आज का सवाल 2019 के लिए जातीय गोलबंदी को लेकर. जिसके लिए राहुल गांधी से लेकर पीएम मोदी तक सबने अपना घोड़ा खोल रखा है. मतलब पूरी ताकत लगा रखी है. इसमें उत्तर प्रदेश में फॉर्मूला-17 की नई थ्योरी सामने आ गई है. ये वो थ्योरी है...जो आने वाले दिनों में माया-अखिलेश के साथ जाने वाली कांगेस की नींद हराम कर सकती है. दूसरी तरफ बिहार है...जहां के लिए बीजेपी ने जबर्दस्त घेराबंदी शुरू की है. इस बीच आपने IIT के 50 पूर्व छात्रों की तरफ से बनाई गई नई राजनीतिक पार्टी की खबर सुनी होगी जो बहुजन की लड़ाई लड़ने सामने आ रहे हैं. कुल मिलाकर...मामला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. हम चाहते हैं कि आप इसकी पूरी बारीकियों को समझें फिर फैसला चो चाहे करें.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2018-04-23

Duration: 16:59