लाल बहादुर जी से जुडी रोचक बातें | Amazing Facts

लाल बहादुर जी से जुडी रोचक बातें | Amazing Facts

लाल बहादुर जी से जुडी रोचक बातें | Amazing Factsbr देश के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म रामनगर में मुंशी शारदा प्रसाद के यहां 2 अक्टूबर, 1904 को हुआ था। बता दें कि जब 1965 में देश भुखमरी की समस्या से गुजर रहा था, तब उस समय शास्त्री जी ने सैलरी लेना बंद कर दिया था। इसी दौरान अपने घर काम करने आने वाली बाई को भी काम पर आने से मना कर दिया था और घर का काम खुद करने लगे थे। उन्हें सादगी पसंद थी, इस कारण वे फटे कुर्ते को भी कोट के नीचे पहन लिया करते थे। आइए जानते है लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े कुछ रोचक और प्रेरक किस्से


User: Amazing Facts Official

Views: 1

Uploaded: 2018-04-24

Duration: 03:58

Your Page Title