LIC की कैश वैन से 25 लाख की लूट, CCTV में देखिए घटना

LIC की कैश वैन से 25 लाख की लूट, CCTV में देखिए घटना

Cash of Fourty eight lakh looted of LIC in Pune, Maharashtra br br पुणे। महाराष्ट्र में पुणे में कैश वैन के कर्मचारी से मारपीट कर दिनदहाड़े 25 लाख 51 हजार रुपए लूट लिए गए। इस वारदात को चार अज्ञात चोरों गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास निगड़ी के यमुनानगर में एलआईसी कार्यालय के पास अंजाम दिया गया। br br कैश वैन कर्मचारी महेश पाटने एलआईसी कार्यालय से कैश लेने पहुंचा था। यमुना नगर के एलआईसी कार्यालय से 22 लाख रुपये और अन्य एलआईसी कार्यालय से 3 लाख 51 हजार रुपये लेकर जैसे ही वह पैसों से भरे बैग के साथ वापस आया, घात लगाकर बैठे चार लुटेरों ने उसपर हमला बोल दिया। br br इससे पहले कि कोई कुछ कर पता लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। इस हमले में महेश घायल हुआ है। यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस वारदात के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैश वैन में कोई गनमैन क्यों नहीं था?


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 259

Uploaded: 2018-05-03

Duration: 00:46

Your Page Title