भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले के बगावती सुर, दलितों के घर खाने पर उठाए सवाल

भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले के बगावती सुर, दलितों के घर खाने पर उठाए सवाल

BJP MP questioned leaders about eating in home of Dalits in UP br br बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले के बगावती सुर थमे नहीं हैं। अब उन्होंने योगी सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव-गांव दलितों के घर जाकर नेताओं के समरसता भोज पर सवाल उठाया है। सांसद ने कहा कि बीजेपी नेताओं का अनुसूचित जाति के घर जाना व फाइव स्टार जैसी सुविधाओं के बीच खाना-पीना अनुसूचित जाति का सबसे बड़ा अपमान है क्योंकि खाना बाहर से आता है, परोसने वाले दूसरे होते हैं। सिर्फ द्वार अनुसूचित जाति के व्यक्ति का होता है। यदि दलितों के घर पहुंचना है तो अचानक पहुंचिए, उसके घर बनी रोटी-नमक खाइये, उनके उत्थान की बात करिए, तब असल में अनुसूचित जाति का सम्मान होगा।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 540

Uploaded: 2018-05-03

Duration: 03:42

Your Page Title