बिहार: युवक की मौत के बाद थाने पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज

बिहार: युवक की मौत के बाद थाने पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, लाठीचार्ज

bihar aurangabad attack on police station after death of youth in road accident br br बिहार के औरंगाबाद जिले के वरुण थाना में उपद्रवियों ने हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए अंदर घुस गए। थाना परिसर में खड़े वाहन को एक के बाद एक आग के हवाले कर दिया गया। इस उपद्रव में एक ट्रक के साथ 20 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। सभी वाहन जब्ती के के थे जिन्हें अलग-अलग मामलों में जब्तकर थाने में रखा गया था। इस उपद्रव में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है। स्थिति बिगड़ता देख पुलिस की ओर से भी हवाई फायरिंग की गई। पुलिस ने भी घटना के बाद उपद्रवियों को भगाने और हालात को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज की और कई उपद्रवियों को भी पकड़ा है। घटना के जानकारी के बाद एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए और हालत पर काबू पाया। साथ ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 150 से जादा अज्ञात और नामजद पर उपद्रव और थाने पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 625

Uploaded: 2018-05-17

Duration: 00:35

Your Page Title