IPL 2018 : Delhi Daredevils vs Mumbai Indians, Sheryas vs Rohit, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

294 Views

02:41

Back in their element at the business end of the tournament, defending champions Mumbai Indians will go all out against wooden spooners Delhi Daredevils in their bid to clinch a play-off berth in a must-win IPL encounter. The cash-rich league is still alive and kicking with only Sunrisers Hyderabad (18 from 13 games) and Chennai Super Kings (16 from 13 games) having clinched play-off spots.


आईपीएल 11 का 55वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में रविवार शाम 4 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 13 में से 4 मैच जीतकर प्ले-ऑफ के दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं मुंबई की टीम ने जरूर अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। मुंबई ने 13 में से 6 मैच जीते हैं। ऐसे में उसे दिल्ली के खिलाफ हर हाल में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये अगले दौर में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन पिछले मैच में शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स को 34 रन से हराने के बाद वह मुंबई इंडियंस का खेल बिगाड़ने की कोशिश करेगी क्योंकि अब उसके लिये टूर्नामेंट में कुछ नहीं बचा है तो उसके युवा खिलाड़ी रोहित एंड कंपनी के लिये खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Trending Videos - 5 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 5, 2024