इस बात से नाराज सपेरे पहुंच गए डीएम ऑफिस बीन बजाकर किया नागिन डांस

इस बात से नाराज सपेरे पहुंच गए डीएम ऑफिस बीन बजाकर किया नागिन डांस

kannauj strange protest of Snake charmer in front of Dm office br br वैसे तो आपने अलग-अलग समुदाय और संगठन के लोंगों को अपनी मांगों को मनवाने या विरोध प्रदर्शन के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते देखा होगा, लेकिन कन्नौज में डेरा समाज के लोगों ने अजीब तरह से प्रदर्शन किया है जो इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार व शौचालय निर्माण के लिए 2 हजार रुपये गरीबों से वसूले जा रहे हैं। इस अवैध वसूली की शिकायत को लेकर डेरा सपेरा समाज के लोग डीएम की चौखट पर पहुंचे। जहां डीएम की गैर मौजूदगी में इन लोगों ने बीन बजाकर नागिन डांस कर प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 172

Uploaded: 2018-05-22

Duration: 00:41