बलात्कार के आरोपी दाती महाराज बाबा का सच क्या है ? Mahabahas with Deepak Chaurasia

बलात्कार के आरोपी दाती महाराज बाबा का सच क्या है ? Mahabahas with Deepak Chaurasia

शनिदेव को सिद्ध करने का दावा करने वाले दाती मदन महाराज राजस्थानी पर शिकंजा कसता दिख रहा है। दाती महाराज ने दिल्ली और राजस्थान में आश्रम और गुरुकुल खोल रखा है। उनके गुरुकुल में पढ़ी और आश्रम में सेवा करने वाली लड़की ने उन पर बेहद घिनौने आरोप लगाए हैं. पीड़िता की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज करा दिए हैं..। दाती महाराज चूंकि महामंडलेश्वर भी हैं और बड़े रसूख वाले बाबा माने जाते हैं, इसलिए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। फिलहाल बाबा दिल्ली से बाहर हैं। उनके वो चेले भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिन पर पीड़िता ने रेप करने या रेप में मदद करने के आरोप लगाए हैं। दाती महाराज के राजस्थान वाले आश्रम जाकर इंडिया न्यूज़ ने पता लगाया कि दाती महाराज के साथ आरोपी बनाए गए चेले कौन हैं और क्या करते हैं.


User: Inkhabar

Views: 4

Uploaded: 2018-06-13

Duration: 20:57

Your Page Title