पहले टेस्ट में शिखर धवन का खेलना मुश्किल, ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर

पहले टेस्ट में शिखर धवन का खेलना मुश्किल, ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर

शिखर के फिटनेस टेस्ट फेल होने से भारतीय खेमें में खलबली मचना लाजिंमी था. तभी टीम के फीजियो पैट्रिक और फील्डिंग कोच श्रीधर शिखर से सीरियस मीटिंग करते नज़र आए. चोट कितनी सिरियस है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि नेट्स पर धवन ने एक गेंद भी नहीं खेली. वैसे भी धवन को ग्रोइन इंजरी की वजह से आईपीएल के कुछ मैचो में बाहर बैठना पड़ा था.br भारतीय टीम के लिए एक और परेशानी बढ़ सकती है.क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान करुण नायर को भी चोट लगीं और फीजियो उनके साथ भी काम करते नज़र आए.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2018-06-13

Duration: 16:10