शैलजा मर्डर केस: निखिल की FB पर कई फेक अकाउंट; 2015 में हुई थी शैलजा से दोस्ती

शैलजा मर्डर केस: निखिल की FB पर कई फेक अकाउंट; 2015 में हुई थी शैलजा से दोस्ती

दिल्ली में एक मेजर की पत्नी शैलजा के कातिल निखिल हांडा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक निखिल हांडा ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना रखा था. निखिल ने दो अकाउंट बना रखे थे, एक में खुद को आर्मी अफसर तो दूसरे में बिजनेसमैन बताया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शैलजा और निखिल की दोस्ती फेसबुक के जरिए ही हुई थी, तब निखिल की पोस्टिंग में श्रीनगर थी, साल 2016 में निखिल का तबादला जब दीमापुर हुआ तो उसने शैलजा को सच्चाई बताई. शैलजा मर्डर केस में और सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस निखिल को लेकर मेरठ जाने वाली है. सबसे बड़ी खबर और सबसे बड़े खुलासे पर हमारे साथ तीन सहयोगी जुड़े हैं.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2018-06-26

Duration: 02:35