आतंकियों की कायराना हरकत, अगवा करने के बाद करी पुलिस कांस्टेबल की हत्या

आतंकियों की कायराना हरकत, अगवा करने के बाद करी पुलिस कांस्टेबल की हत्या

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की हत्या कर दी है. कांस्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों ने अगवा कर लिया था, शोपियां के दंगम इलाके से शव बरामद हुआ. जावेद अहमद डार हज पर जा रही मां के लिए दवा लेने जा रहे थे. तभी आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया. जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी बौखलाए हुए हैं. औरंगजेब के बाद एक महीने में जवान की हत्या की ये दूसरी घटना है. जावेद अहमद डार को अधिकारियों और साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी. डार के शहीद होने की खबर के बाद डार के घर में मातम पसरा है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2018-07-06

Duration: 12:08