India vs England 2nd ODI : Joe Root Credits Eoin Morgan and David Willey for England Wins |वनइंडिया

235 Views

01:23

Joe Root played a brilliant inning of 113 runs at Lord's Today. Root magical century helped England to register their first win in ODI series. Joe Root gave a big statement after receiving Man of The Match award. Root Credited skipper Eoin Morgan and david Willey for Helping team to put a big score to India. Check Out this video and know Joe root's Full statement.

जो रूट ने आज भारत के लिए 113 रनों की शानदार पारी खेली. रूट को उनकी इस बेमिसाल पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा, " ये काफी अच्छा रहा है. मैंने सब कुछ अच्छा किया है. कुछ भी ज्यादा करने की कोशिश नही की. इसी का फायदा मुझे मिला. पिछले कुछ समय से हमलोग काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहें हैं. मुझे ख़ुशी है कि मैं इस टीम का हिस्सा हूँ. हमने आज के मैच में एक अच्छा सेटअप बनाया था. शुरुआत में मॉर्गन ने और बाद में डेविड विली ने टीम के लिए अच्छा योगदान दिया. हमने टी-20 सीरीज में हार के बाद सिखा है और आगे काम भी किया है , हमारी कोशिश है कि भारत के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाया जाए . साथ ही किसी भी तरह शुरुआत के विकेट हासिल किया जाए.

Trending Videos - 5 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 5, 2024