गाली-गलौज करता हुआ घुस गया मंदिर में, तोड़ डाली सैकड़ों वर्ष पुरानी शिंवलिंग

गाली-गलौज करता हुआ घुस गया मंदिर में, तोड़ डाली सैकड़ों वर्ष पुरानी शिंवलिंग

drunken man breaks shivling in shri siddheshwar nath temple farrukhabad br br शुक्रवार को फर्रुखाबाद के एक मंदिर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शिव मंदिर के पुजारी ने सुबह मंदिर का ताला खोला। मंदिर का दरवाजा खोलते ही पुजारी ने देखा कि मंदिर में शिवलिंग टूटा पड़ा था। शिवलिंग टूटा देख भक्तों और पुजारी का पारा हाई हो गया। जांच पड़ताल में पाया गया कि एक नशेड़ी ने नशे की हालत में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और हालात ना बिगड़े इसको लेकर सतर्क रही।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 541

Uploaded: 2018-07-20

Duration: 01:23

Your Page Title