शामली: पंचायत ने दी प्यार करने की सजा, प्रेमी के परिवार को गांव से बाहर जाने का फरमान

शामली: पंचायत ने दी प्यार करने की सजा, प्रेमी के परिवार को गांव से बाहर जाने का फरमान

lovers family left in the village in shamli br br शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में प्रेम करने की सजा एक पूरे परिवार को भुगतनी पड़ी है। जनपद शामली के गांव बराला में प्रेम विवाह रचाने पर प्रेमी के परिजनों को सामाजिक बहिष्कार के बाद गांव छोड़कर जाने की सजा सुनाई गई। प्रेमी के परिजन गांव में जाते है तो प्रेमिका के परिजन दबंगता दिखाकर उन्हें वापस खदेड़ देते है। पीड़ित परिवार ने शामली एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। br br मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला का है, जहां गांव के रहने वाले नदीम का पड़ोस में रहने वाली शहरीन से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने एक महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली। प्रेम विवाह से नाराज शहरीन के परिजनों ने पहले तो प्रेमी नदीम के परिवार पर जानलेवा हमला किया। प्रेमी के परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 18

Uploaded: 2018-08-03

Duration: 02:18

Your Page Title