देशभर में निकलेगी अटल अस्थि कलश यात्रा, BJP का 'अटल प्लान', अटलजी की याद में

देशभर में निकलेगी अटल अस्थि कलश यात्रा, BJP का 'अटल प्लान', अटलजी की याद में

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बीजेपी देश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बीजेपी देश के तमाम राज्यों में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन भी होगा. पीएम नरेंद्र मोदी अटल जी की अस्थि कलश को आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को सौंपेंगे. कार्यक्रम का आय़ोजन बीजेपी के पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड पर है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तमाम राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता अटल जी के अस्थि कलश को राज्यों में ले जाएंगे. अस्थि कलश यात्रा और प्रार्थना सभा के बाद अटल जी की अस्थियों को राज्यों की प्रमुख नदियों में विसर्जित किया जाएगा. आपको बता दें कि बीजेपी के नए ऑफिस की जगह पुराने ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन इसलिए रखा गया है क्योंकि अटल जी बतौर पार्टी अध्यक्ष इसी दफ्तर में बैठते थे और इस दफ्तर से वो पीएम के पद पर बैठे थे.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2018-08-22

Duration: 10:24