Asian Games 2018 II India Beat Thailand to Reach Semifinal of 18th Asian Games

Asian Games 2018 II India Beat Thailand to Reach Semifinal of 18th Asian Games

कप्तान रानी रामपाल की हैट-ट्रिक के दम पर भारतीय महिला टीम ने 18वें एशियाई खेलों के अपने अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड को 5-0 से मात दी। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच के चौथे मिनट में भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल ने सीधा शॉट मारा था, लेकिन वह वाइड हो गया। इसके तुरंत बाद भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इसे भुनाने में भी टीम असफल रही। दीप ग्रेस एक्का ने ड्रैग फ्लिक पर शॉट मारा, जिसे थाईलैंड की गोलकीपर ने रोक लिया। आठवें मिनट में भी थाई गोलकीपर ने लालरेमसियामी के प्रयास को असफल किया। इसके साथ ही पहले क्वार्टर का समापन हुआ। br br


User: Hindustan Live

Views: 213

Uploaded: 2018-08-27

Duration: 00:41