कानपुर: फौजी की पत्नी ने भरी पंचायत में चप्पलों से की शोहदों की जमकर धुनाई

कानपुर: फौजी की पत्नी ने भरी पंचायत में चप्पलों से की शोहदों की जमकर धुनाई

soilder wife beat two boys with slippers in front of panchayat br br कानपुर। कानपुर के एक गांव का मामला सामने आया है जहां दो शोहदों फौजी की पत्नी से छेड़छाड़ करते थे।थे जब मामला पूरे गांव में फैला तो फिर पंचायत बुलाई गई जिसमें गांव के दोनों शोहदों को बुलाया गया। फौजी की पत्नी ने भरी पंचायत में दोनों शोहदों की एक-एक कर जूतों से जमकर धुनाई की।साथ ही पूरी पंचायत में फोन पर अश्लीलता की बात को सबके सामने उजागर कर भारी पंचायत में महिला ने शोहदे की जमकर पीटा। यह वाकया है थाना सचेंडी क्षेत्र के अंतर्गत किसान नगर गांव का।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 57

Uploaded: 2018-09-05

Duration: 02:37

Your Page Title