प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर बरसी पुलिस की लाठियां, गर्भवती महिला के पेट पर मारी लाठी

प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर बरसी पुलिस की लाठियां, गर्भवती महिला के पेट पर मारी लाठी

up police beat female pregnent teacher during teachers protest in lucknow br br लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर योगी सरकार की दो भयानक तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर जिसमें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं तो दूसरी जिसमें अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में से एक गर्भवती महिला शिक्षिका पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाई जा रही है। सरकार की ये खौफनाक तस्वीर देख कर यकीनन आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, बुधवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा का घेराव करने आए शिक्षकों पर पुलिस प्रशासन ने जिस बर्बरता से लाठियां भांजी इससे किसी की भी रूह कांप जाएगी। br br बीएड टीईटी अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर ईको गार्डेन में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार की तरफ से कोई सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने विधानसभा की तरफ कूच कर दिया। इस दौरान विधानसभा पर मौजूद सुरक्षाबलों ने अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने जमकर लाठियां भांजनी शुरु कर दी। लाठियां भांजते समय पुलिस प्रशासन ने महिला और पुरुष की सारी सीमाएं पार करते हुए जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने तो गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा उस पर भी लाठी बरसाई दी। पुलिसकर्मी की लाठी पड़ते ही महिला दर्द से कराहने लगी। इस बीच किसी भी पुलिसकर्मी ने आगे बढ़कर उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की। दर्द से कराहती गर्भवती महिला को देखकर साथी महिला अभ्यर्थी ने उसे संभाला। आनन फानन में महिला को पुलिस जीप में अस्पताल पहुंचाया गया।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 11

Uploaded: 2018-09-06

Duration: 01:13

Your Page Title