SC/ST Act के विरोध की आग पहुँची पीएम की काशी, सवर्णों ने जलाए पीएम के पुतले , बंद कराईं दुकानें

SC/ST Act के विरोध की आग पहुँची पीएम की काशी, सवर्णों ने जलाए पीएम के पुतले , बंद कराईं दुकानें

SC ST act protest in pm modi's constituency, people burn the Effigy of Pm modi br br SCST एक्ट के विरोध में आज सवर्ण समुदाय के लोगों ने देशभर में आज भारत बंद बुलाया है। इस बंद का विरोध कर रहे सवर्णों के आंदोलन की आग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी पहुँच चुकी है। विरोध की कड़ी में SCST कानून का विरोध करते हुए बीएचयू के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने हैदराबाद गेट को मिलकर बंद कर दिया। इतना ही नहीं छात्रों ने हाइवे से कनेक्ट होने वाले कनेक्टिंग मार्ग को जाम भी कर दिया। यही नहीं पुलिस की तैनाती के बावजूद छात्रों ने पीएम मोदी का पूतला भी फूंक दिया। साथ ही सड़क पर टायर भी जलाए।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 723

Uploaded: 2018-09-06

Duration: 02:14

Your Page Title