सिक्यूरिटी को चकमा देकर मंदिर में ले गई मोबाइल, फिर शूट कर दिखाई अदाएं, वीडियो वायरल

सिक्यूरिटी को चकमा देकर मंदिर में ले गई मोबाइल, फिर शूट कर दिखाई अदाएं, वीडियो वायरल

girl take her Mobile phone in the temple then shoot her video for social media br br उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महांकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा और चौकसी पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार एक और वीडियो वायरल पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मंदिर परिसर में एक लड़की अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही है। इस तरह का केवल एक वीडियों नहीं है,बल्कि चार वीडियों पोस्ट किए गए है। जबकि मंदिर परिसर में कैमरे और मोबाइल प्रतिबंधित है।केवल प्रशासन की अनुमति से ही मंदिर परिसर के भीतर फोटोग्राफी की जा सकती है।लेकिन वीडियों में मंदिर परिसर से बाहर के अलावा गृर्भ ग्रह के आसपास के वीडियों भी है।जिसमें सफेद साड़ी पहनी हुई युवती गानों पर डांस करती नजर आ रही है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2018-09-07

Duration: 00:48