पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस ने दिलवा दिया तलाक

पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस ने दिलवा दिया तलाक

woman reached the police station with complaint of husband br br कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर थाने में एक मुस्लिम महिला अपने पति के ज्यादतियों की शिकायत करने थाने पहुंची। आरोप है कि पुलिस के दरोगा ने उसे पति से तलाक लेने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित महिला से तलाक के राजीनामा पर दस्तखत भी करावा लिए। br br कानपुर निवासी आफरीन और जीशान ने चार साल पहले घर से भाग कर ‘लव मैरिज’ की थी। लेकिन एक महीना पहले परिवार ने इस शादी को मन्जूरी दे दी तो वे घर आकर रहने लगे। इसके बाद जीशान का मन बदलने लगा और वो आफरीन को तंग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि रविवार को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की तो वह पुलिस थाने तक पहुंच गई।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2018-09-11

Duration: 03:20