योगी सरकार के इस फैसले से तीन लाख लोग होंगे बेराजगार, 10000 करोड़ का होगा नुकसान

योगी सरकार के इस फैसले से तीन लाख लोग होंगे बेराजगार, 10000 करोड़ का होगा नुकसान

Yogi government decision will make three lakh people unemployed br br लखनऊ। एक तरफ योगी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कर रही है, तो अब लोगों से रोजगार छीनने वाली सरकार भी बन गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला के दौरान तीन महीने तक उन्नाव-कानपुर की सभी टेनरीज को बंद करने का आदेश दिया है। इसके मुताबिक, कुंभ मेले के दौरान 15 दिसंबर से 15 मार्च तक टेनरीज बंद रहेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक तीन महीने टेनरीज बंद होने से लगभग 10000 करोड़ का नुकसान होगा। राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 3 लाख लोग बेरोजगार होंगे। इस आदेश से सबसे ज्यादा प्रभावित चमड़े के उद्योग होंगे।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 528

Uploaded: 2018-09-18

Duration: 00:55

Your Page Title