Kisan Kranti Yatra II farmers march to Delhi with 15 demands

By : Hindustan Live

Published On: 2018-10-02

1.3K Views

01:49

सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए हरिद्वार से शुरु हुई किसान क्रांति यात्रा आज दिल्ली पहुंच रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली-यूपी सीमा के पास मंगलवार की सुबह काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। एक दिन पहले यानि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता विफल होने के बाद जब किसान नेता वापस लिंक रोड पर लौट आए उन्हें फिर से केंद्र सरकार से वार्ता के लिए बुलावा आया। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि वह फिलहाल यूपी सदन में है किन केंद्रीय मंत्री से उनकी बात होनी है यह अभी स्पष्ट नहीं है।

https://www.livehindustan.com/live-blog/live-updates-kisan-kranti-yatra-farmers-reached-delhi-to-fulfill-his-demands-

Trending Videos - 1 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 1, 2024