India Vs WI 2nd Test: Shardul Thakur suffers Groin Injury, will go under scan|वनइंडिया हिंदी

India Vs WI 2nd Test: Shardul Thakur suffers Groin Injury, will go under scan|वनइंडिया हिंदी

Shardul Thakur has gone for scans. He will not take the field today. An update on his participation for the rest of the Test will be taken after looking at the scans and after being assessed by the team management. Shardul Thakur, who was playing their first test match today, remains unlucky debutant, bowled only 10 balls today. br br #Shardulthakur, #INDVSWI, #teamindia br br br हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के बीच एक बुरी खबर क्रिकेट फैंस के लिए आई है. टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आज मैदान पर नहीं आ सकेंगे. यानि न तो शार्दुल गेंदबाजी करेंगे और न ही फील्डिंग. ताजा जानकारी के मुताबिक़, चोटिल शार्दुल ठाकुर को अस्पताल भेजा गया है. जहां उनके पैर का स्कैन होगा. अब स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि शार्दुल बाकी के बचे मैच में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर जो आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी भी बने. लेकिन, उनका आगाज शानदार नहीं हो पाया.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 112

Uploaded: 2018-10-12

Duration: 01:37

Your Page Title