Ghaziabad: काला जादू के 'काले खेल' में फंसा है परिवार

Ghaziabad: काला जादू के 'काले खेल' में फंसा है परिवार

आज जब देश विज्ञान और तकनीक की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो वहीं गाजियाबाद का एक परिवार अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा है. इस घर की एक महिला की मौत की तारीख एक तांत्रिक ने तय कर दी है. दरअसल घर में खून से सने कपड़े मिलने के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. खबर है कि घर में रोज खून से सने कपड़े मिल रहे हैं. इन्हीं 6 दिनों से घर की बहू बीमार है. अब परिवारवालों को लगता है कि किसी ने उनके घर औऱ बहू पर काला जादू किया है. तांत्रिक के कहने पर उन्हें यकीन हो चला है कि उनकी बहू 7 दिनों में मर जाएगी. लिहाजा घरवाले बहू को इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर नहीं जा रहे.


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2018-10-26

Duration: 04:02

Your Page Title