VIDEO: ताजमहल से सटे शिव मंदिर के बाहर ASI लगवा रहा गेट, आक्रोशित हो उठे लोग

VIDEO: ताजमहल से सटे शिव मंदिर के बाहर ASI लगवा रहा गेट, आक्रोशित हो उठे लोग

archaeological survey of india doing to close Shiva temple path at the Taj Mahalbr br आगरा। कुछ दिनों पहले ताजमहल में मुस्लिमों की नमाज रोके जाने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अब ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का रास्ता रोकने की शुरूआत कर दी है। इसके लिए, एएसआई के अधिकारी शुक्रवार को ताज के पश्चिमी गेट स्थित मंदिर जाने वाले रास्ते पर गेट लगवाने पहुंचे। उनके साथ कार्यस्थल पर दस्ते ने काम शुरु किया तो इसकी भनक हिंदूवादी संगठन को लग गई। इसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित हो संगठन के लोग विरोध जताने पहुंच गए। एक झड़प के बाद काम को अनिश्चितकाल के लिए रोकना पड़ा।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 7

Uploaded: 2018-11-16

Duration: 01:09