दिल्ली के बदरपुर में 92 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

दिल्ली के बदरपुर में 92 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या

दिल्ली के बदरपुर के मोलरबंद इलाके में 92 साल के एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की देखभाल करने वाला नौकर हत्या के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने बल्लभगढ़ स्टेशन से उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लूट के मकसद से हत्या को अंजाम दिया. हत्या के बाद उज्जैन भागने की फिराक में थे सभी आरोपी. सभी आरोपी उज्जैन के रहने वाले हैं. बता दें कि वारदात के बाद घर का सामान भी बिखरा मिला था, जिससे लूटपाट की आंशका पहले से ही थी. मृतक बुजुर्ग का नाम चंद्रभान है. चंद्रभान अपने बेटे-बहू और पोते के साथ रहते थे. मकान के ग्राउंडफ्लोर पर बने कमरे में चंद्रभान और उनकी देखभाल के लिए रखा गया नौकर हुकुम सिंह रहता था. वहीं, पहली मंजिल पर उनका बेटा-बहू और पोता रहते हैं.


User: Inkhabar

Views: 15

Uploaded: 2018-11-29

Duration: 01:38

Your Page Title