बंगला ख़ाली कराने के ख़िलाफ़ RJD नेता Tejashwi Yadav बंगले के बाहर धरने पर

बंगला ख़ाली कराने के ख़िलाफ़ RJD नेता Tejashwi Yadav बंगले के बाहर धरने पर

br बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग पर मिला बंगला ख़ाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम विरोध के बाद ख़ाली हाथ वापस लौट गई. बंगला ख़ाली कराने के ख़िलाफ़ आरजेडी नेता बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद सरकारी अमले को लौटना पड़ा. बंगले के गेट पर ताला लटका हुआ और एक नोटिस लगा है. जिस पर लिखा है, मामला कोर्ट में है, इसलिए बंगला ख़ाली करने का दबाव न डालें. ये बंगला उन्हें डिप्टी सीएम बनने के बाद अलॉट हुआ था.


User: Inkhabar

Views: 11

Uploaded: 2018-12-05

Duration: 02:59

Your Page Title