India Vs Australia 1st Test: Cheteshwar Pujara equals Rahul Dravid's record | वनइंडिया हिंदी

India Vs Australia 1st Test: Cheteshwar Pujara equals Rahul Dravid's record | वनइंडिया हिंदी

Cheteshwar Pujara equals Rahul Dravid, completes 5000 Test runs, It was a special performance from Cheteshwar Puiara as he scored a gritty century for India on Day 1 of their first Test match against Australia in Adelaide on Thursday. In the process, Pujara also completed 5000 runs in Test cricket with the help of 16 centuries and 19 fifties, Pujara took 108 innings to reach the milestone - fifth-fastest by an Indian cricketer along with Rahul Dravid br br भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. एडिलेड ओवल ग्राउंड पर चल रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजरा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पिच लंगर डाल दिया. पुजारा ने शानदार शतक लगाया, पुजारा ने अपनी पारी में कुल 182 डॉट बॉल्स खेलीं, 30 सिगल्स लिए, 22 दो रन, तीन बार तीन रन, 7 चौके और 2 छक्के लगाए. पुजारा का स्ट्राइक रेट 50.00 रहा. वे पैट कमिंस के डायरेक्ट थ्रो पर बेहतरीन तरीके से रन आउट हुए. पुजारा का उनके करियर का 16वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है. शतक से पहले पुजारा ने अपने 5000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 117

Uploaded: 2018-12-06

Duration: 02:06

Your Page Title