हिंदू युवा वाहिनी ने शौर्य दिवस पर लहराए हथियार, उड़ाई कानूम की धज्जियां

हिंदू युवा वाहिनी ने शौर्य दिवस पर लहराए हथियार, उड़ाई कानूम की धज्जियां

hindu group celebreate sharya divas in barabanki and show swords in lucknowbr br बाराबंकी। 6 दिसंबर यानी कि बाबरी विध्वंस का दिन, जिसको हिंदुओं में शौर्य दिवस और मुस्लिमों में काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी सिलसिले में बाराबंकी जिले में शौर्य दिवस के नाम पर जमकर कानून तोड़ा गया। यहां हिंदू युवा वाहिनी के शौर्य दिवस रैली में जमकर शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। आलम कुछ ऐसा था कि कार्यकर्ताओं ने नंगी तलवारों को बीच सड़क पर जमकर लहराया। यह यात्रा शहर के नागेश्वर धाम से धनोखर और मुख्य मार्ग पर निकाली गई। मामले की खबर मिलते ही एसपी सतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 100

Uploaded: 2018-12-06

Duration: 00:40

Your Page Title