एक्शन में मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ II UP CM Yogi Adityanath KGMU Trauma Centre Lucknow

एक्शन में मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ II UP CM Yogi Adityanath KGMU Trauma Centre Lucknow

उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जब एक महिला अपने भाई के लिए मदद मांगने पहुंची तो उन्होंने तुरंत इलाज के आदेश दे दिए। सीएम योगी शुक्रवार (21 दिसंबर) br को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर के दौरे पर थे। इस दौरान एक महिला उनके पास अपने भाई का इलाज करवाने की मदद के लिए पहुंची। इस महिला ने br जब सीएम से मदद मांगी तो उन्होंने बिना एक पल गंवाए तुरंत उनके भाई के इलाज के आदेश दे दिए। br एएनआई के वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला गिड़गिड़ाते हुए योगी आदित्यनाथ के पैरों में गिर जाती हैं। इसके साथ ही वह अपने भाई के इलाज के लिए उनसे पैसों की br मदद मांग रही थी। इस महिला को तकलीफ में देखकर सीएम योगी ने तुरंत वहां मौजूद अधिकारियों को आदेश दिया कि हर संभव तरीके से महिला की मदद की जाए। br br ☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.com br ☛ Follow Us : br ☛ Like Us: br ☛ Send your suggestionsFeedback: digital.hmvl@gmail.


User: Hindustan Live

Views: 1.1K

Uploaded: 2018-12-21

Duration: 00:39