CM योगी के गढ़ में लगे राहुल गांधी के पोस्टर, बताया सिंघम और दबंग अवतार

402 Views

01:49

Congressmen in Gorakhpur released Rahul Gandhi poster

Gorakhpur News (गोरखपुर)। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद यूपी के गोरखपुर में राहुल गांधी का सिंघम और दबंग अवतार के पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जारी किए है। पोस्टरों में लिखा है कि, रिटर्न 2019 जन-रक्षक सबसे ऊपर लिखा है, वक्त है बदलाव का- 2019, फिर नीचे कि लाइन में लिखा है, मैं मुल्क कि हिफाजत करूंगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और मेरी जान कुर्बान है। फिर नीचे लिखा है कि राहुल गांधी की सुनामी में, डुब गए जन विरोध पानी में।

कांग्रेसियों ने ये पोस्टर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में लगाये है। इस दौरान कांग्रेसियों ने केक काट कर नए साल के जश्न के साथ-साथ कांग्रेस के अच्छे दिन कि शुरुवात 2019 में कांग्रेश का पोस्टर वार किया है। इस बार इस पोस्टर में राहुल गांधी को जन रक्षक बनाया गया है।

Trending Videos - 30 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 30, 2024