19 टन आलू बेचने पर मुनाफा सिर्फ 490 रुपये II Farmer in Agra sends money order to PM

19 टन आलू बेचने पर मुनाफा सिर्फ 490 रुपये II Farmer in Agra sends money order to PM

आलू (Potato Farmer) उगाने में तन-मन-धन लगाया। इसकी बिक्री करने के बाद जो नतीजा निकला, उसे देख किसान के होश ही उड़ गए। 368 पैकेट की बिक्री पर खर्चा काटने के बाद प्राप्ति महज 490 रुपये हुई। यदि इसका हिसाब बनाया जाए तो किसान को प्रति 50 किलो के पैकेट पर 1.33 रुपये ही मिले। उसकी लागत 500 रुपये के आसपास आई थी। किसान ने इस लेन-देन के बाद हाथ में आए 490 रुपये का मनीऑर्डर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजा है। उनके समक्ष आलू किसानों की बर्बादी को रखा है। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा की है. br br ☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.combr ☛ Follow Us : ☛ Like Us: ☛ Send your suggestionsFeedback: digital.hmvl@gmail.


User: Hindustan Live

Views: 3

Uploaded: 2019-01-04

Duration: 01:33