भाजपा नेता समेत दो की मौत के बाद पूरनपुर में बवाल

भाजपा नेता समेत दो की मौत के बाद पूरनपुर में बवाल

पूरनपुर के गांव धरमंगदपुर के शिवराम यादव गांव के ही रहने वाले अतुल के साथ शाम लगभग चार बजे अपनी बाइक से  घर वापस लौट रहे थे उनकी बाइक को पीछे से किसी कार ने टक्कर मार दी इस बीच किसी ने उनपर हमला कर दिया और गोलियां दाग दी काफी देर तक दोनों युवक सड़क पर पड़े कराहते रहे एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी ले जाया गया डाक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया 


User: Hindustan Live

Views: 1K

Uploaded: 2019-01-08

Duration: 00:30

Your Page Title