Moradabad: आरटीआई एक्टिविस्ट हत्याकांड केस में सपा नेत्री समेत 2 गिरफ्तार

Moradabad: आरटीआई एक्टिविस्ट हत्याकांड केस में सपा नेत्री समेत 2 गिरफ्तार

RTI activist murder SP leader arrested in case Moradabadbr br मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आरटीआई एक्टिविस्ट हत्याकांड में फजीहत झेल रही योगी पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट कासिम सेफी विगत 27 दिसम्बर को अचानक लापता हो गया था। कुछ दिन बाद लापता आरटीआई एक्टिविस्ट कासिम सेफी की बॉडी जनपद शामली के जंगलों से बरामद की गई थी।br br पुलिस ने इस मामले में सपा नेत्री अलका दुबे और कुलदीप नाम के हत्यारे को गिरफ्तार करते हुए पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस के अनुसार पाकबड़ा के पूर्व प्रधान हारून सैफी ने अलका दुबे की मदद से आरटीआई एक्टिविस्ट कासिम सैफी को मारने की सुपारी दी थी। इसके बाद मुख्य शूटर विकास चौधरी मृतक को अपने साथ लेकर जनपद शामली जा पहुंचा था। अपने साथी कुलदीप की मदद से उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पूरे मामले का साज़िशकर्ता हारून सैफी विदेश भाग गया है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 10

Uploaded: 2019-01-16

Duration: 01:29

Your Page Title