दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने वाले युद्धक टैंक K-9 वज्र में सवार हुए पीएम मोदी

दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने वाले युद्धक टैंक K-9 वज्र में सवार हुए पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi rides a K 9 Vajra Self Propelled Howitzer in suratbr br प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हजीरा (सूरत) में एलएंडटी आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में बने K-9 वज्र टैंक देश की सेना को सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी खुद घातक K-9 वज्र टैंक की सवारी की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। के-9 वज्र टैंक मेक इन इंडिया के तहत सूरत के एलएंडटी प्लांट में विकसित किया गया है। के-9 वज्र के निर्माण के लिए 2018 में एलएंडटी ने साउथ कोरिया की कंपनी हानव्हा टेकविन के साथ करार की घोषणा की थी।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3

Uploaded: 2019-01-19

Duration: 00:43