Prayagraj Kumbh 2019: पौष पूर्णिमा पर आज कुंभ का दूसरा बड़ा स्नान

Prayagraj Kumbh 2019: पौष पूर्णिमा पर आज कुंभ का दूसरा बड़ा स्नान

पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज कुंभ में आज दूसरा बड़ा स्नान पर्व है. हालांकि इस स्नान पर्व का प्रभाव दो दिन रहेगा. स्नान, दान और जप-तप की पौष पूर्णिमा का व्रत-पूजन से शुरू हो गया है. आज के दिन से संगम में स्नान करने के साथ त्याग-तपस्या का प्रतीक कल्पवास आरंभ हो रहा है. देशभर के गृहस्थ संगम तीरे टेंट में रहकर एक महीने तक भजन-कीर्तन करना करेंगे. मोक्ष की आस में संतों के सानिध्य में समय व्यतीत करेंगे. आज से स्नान के लिए संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-01-21

Duration: 05:49