नमकीन-चूरण के पैकेटों पर छाप दी पीएम मोदी और शाह की फोटो, लिखा-चमत्कार को नमस्कार

नमकीन-चूरण के पैकेटों पर छाप दी पीएम मोदी और शाह की फोटो, लिखा-चमत्कार को नमस्कार

PM Narendra Modi and Amit Shah photo snack packets in Agrabr आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में नमकीन और चूरण के पैकेटों पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के फोटो लगाकर बेचा जा रहा है। इस मामले की भनक भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इस बात का विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।br br जानकारी के अनुसार, आगरा के बाजारों में भारत प्रोडक्ट का बनाया गया चूरण और नमकीन इस समय चर्चाओं में है। कंपनी के पैकेटों पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के फोटो छपे हुए है। साथ ही पैकेटों पर 'चमत्कार को नमश्कार' लिखा हुआ है। पैकेटों पर भाजपा के बड़े नेताओं की फोटो छपे होने के कारण राजनीति गरमा गई है।


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 426

Uploaded: 2019-01-23

Duration: 02:17