India Vs New Zealand 3rd ODI: भारत ने तीसरा वनडे जीता, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद सीरीज अपने नाम की

India Vs New Zealand 3rd ODI: भारत ने तीसरा वनडे जीता, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद सीरीज अपने नाम की

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बाइलेटरल वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की जमीन पर कीवियों के खिलाफ सीरिज जीती. टीम इंडिया ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में सीरीज जीती है. माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने ये कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी. 2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. तीसरे वनडे में पहले गेंदबाजों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 243 रनों पर ही समेट कर रख दिया. जिसमें मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए रोहित ने 62 और कप्तान कोहली ने 60 रनों की शानदार पारी. अब सीरीज अपने नाम करने के बाद विराट कोहली सीरीज के आगले दोनों मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से आराम लिया है.


User: Inkhabar

Views: 486

Uploaded: 2019-01-28

Duration: 06:26

Your Page Title