Priyanka Gandhi Lucknow road show LIVE updates- प्रियंका गांधी की लखनऊ में आज पहली अग्निपरीक्षा

Priyanka Gandhi Lucknow road show LIVE updates- प्रियंका गांधी की लखनऊ में आज पहली अग्निपरीक्षा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ के दौरे पर है. महासचिव बनने के बाद प्रियंका का ये पहला लखनऊ दौरा है. प्रियंका आज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस ऑफिस तक रोड शो करेंगी. प्रियंका के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे. प्रियंका का रोड शो 15 किलोमीटर लंबा होगा. ये रोड शो करीब चार घंटे तक चलेगा. रोड शो के लिए खास तरह की बस का इंतजाम किया गया है. प्रियंका के लखनऊ पहुंचने से पहले पूरे शहर को होर्डिंग, पोस्टर और कटआउट से पाट दिया गया है. बताया जा रहा है कि करीब सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर प्रियंका गांधी , राहुल गांधी, और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से रवाना होंगे और करीब 12 बजे लखनऊ पहुंचेंगे.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-02-11

Duration: 24:18

Your Page Title