हरिद्वार मे शहीद मेजर चित्रेश को भाई ने दी मुखाग्नि

हरिद्वार मे शहीद मेजर चित्रेश को भाई ने दी मुखाग्नि

br भारत-पाक सीमा पर नियंत्रण रेखा के करीब आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश (major chitresh bisht) का अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में किया गया। मेजर चित्रेश बिस्ट की अंतिम विदाई में देहरादून में जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने 'अमर रहे', 'भारत माता की जय', पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे हैं। हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट में शहीद चित्रेश बिष्ट का अंतिम संस्कार किया गया। यहां शहीद चित्रेश बिष्ट को मुखाग्नि उनके चाचा के लड़के हर्षित बिष्ट ने दी।br


User: Hindustan Live

Views: 631

Uploaded: 2019-02-18

Duration: 00:55

Your Page Title