पिता को मालूम था शादीशुदा बेटी की प्रेम कहनी, सबने मिलकर रची एक खौफनाक साजिश

पिता को मालूम था शादीशुदा बेटी की प्रेम कहनी, सबने मिलकर रची एक खौफनाक साजिश

एएसपी कामिनी बाला के मुताबिक मृतक जीवछ पासवान के पिता ने 19 फरवरी को पंडौल थाने को सूचना दी थी कि उनका बेटा पंडौल थाना इलाके में स्थित अपने ससुराल घेघही गांव आया था लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. बहरहाल, पुलिस लगातार जीवक्ष पासवान की तलाश में जुटी थी. आखिरकार गन्ने के खेत में मिली लाश की शिनाख्त के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है.


User: News18 Hindi

Views: 250

Uploaded: 2019-02-25

Duration: 01:41