पुलवामा हमले के बाद गुस्साई बुजुर्ग महिला ने कहा, मैं पूरे पाकिस्तान को उड़ा दूंगी-Viral video of an old woman full of anger against terrorist IN ALWAR

पुलवामा हमले के बाद गुस्साई बुजुर्ग महिला ने कहा, मैं पूरे पाकिस्तान को उड़ा दूंगी-Viral video of an old woman full of anger against terrorist IN ALWAR

भरतपुर में इन दिनों एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब एक दूसरे को शेयर कर रहे है. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला का गुस्सा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ है. बुजुर्ग महिला वायरल वीडियो में पूरे गुस्से से कह रही है कि “पाकिस्तान तूने बहुत बुरा किया है, तूने हमारे 40 बालक मार दिए, पाकिस्तान तूने तो हमारे मारे है 40, पर मैं तेरे पूरे पाकिस्तान को उड़ा दूंगी, पाकिस्तान तूने बड़ा ही बुरा किया है. हमारे 40 बालक मारकर, लेकिन इस हादसे को लेकर मेरे शरीर में इतना गुस्सा है कि मैं पूरे पाकिस्तान को खा जाउंगी”. जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता लगा की यह बुजुर्ग महिला 78 वर्षीय वर्फी देवी है जो डीग उपखण्ड के गांव मवई की निवासी हैं. बुजुर्ग महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


User: News18 Hindi

Views: 323

Uploaded: 2019-02-25

Duration: 00:35