युवक पर पहले किया जानलेवा हमला फिर एंबुलेंस से घायल को लेकर हुए फरार

युवक पर पहले किया जानलेवा हमला फिर एंबुलेंस से घायल को लेकर हुए फरार

पलवल की आदर्श कालोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हुआ यूं कि कल यानि बुधवार को 21 वर्षीय कैलाश नगर निवासी तारा अपने भाई के साथ किसी काम के लिए स्कूटी पर सवार होकर मोहन नगर आया था. रास्ते में आदर्श कालोनी में दोनों भाईयों को दर्जन भर युवकों ने घेर लिया जिनके हाथों में डंडे, चाकू और ईटें थीं. हमलावरों ने तारा के भाई को मौके से भगा दिया और सीधा तारा पर जानलेवा हमला कर दिया.वीडियो में वह आरोपी गोली मारने और जान से मारने की बात भी कर रहे हैं.


User: News18 Hindi

Views: 950

Uploaded: 2019-02-28

Duration: 01:04