Prashankaal: UP का हेल्थ सिस्टम इतना सड़ कैसे गया?

Prashankaal: UP का हेल्थ सिस्टम इतना सड़ कैसे गया?

मासूमों का कब्रगाह बने उत्तर प्रदेश में कैसे सिर्फ अस्पताल ही नहीं सिस्टम को भी ऑक्सीजन की जरूरत है...वो समझ में आ जाएगा. पहली तस्वीर में बिस्तर पर तड़पता मरीज है...दूसरी तस्वीर में फर्रूखाबाद के सीएमओ के कमरे में उधम मचाते...हड़ताल का मन बनाते खाए, पीए अघाए डॉक्टर्स हैं...जो अपने उपर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. नहीं तो काम नहीं करने की धमकी. लेकिन इस धमकी के बीच सुनिए...मरीज क्या कह रहा है.


User: Inkhabar

Views: 0

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 12:34

Your Page Title