डेरा की ज़मीन से कंकाल मिल सकते है; सर्च ऑपरेशन में डेरा से कैश बरामद, कई कंप्यूटर ज़ब्त

डेरा की ज़मीन से कंकाल मिल सकते है; सर्च ऑपरेशन में डेरा से कैश बरामद, कई कंप्यूटर ज़ब्त

बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के हर राज़ से आज पर्दा उठ सकता है. सिरसा के डेरा मुख्यालय में साढ़े 3 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस डेरा के गेट नंबर 7 तक पहुंच गई है. गेट नंबर 7 से ही राम रहीम गुफा में जाता था जहां वो साध्वियों से रेप करता था. तलाशी अभियान में सेना की 4 टुकड़ियां, अर्धसैनिक बलों की 41 कंपनियां और 4 ज़िले की पुलिस शामिल है. जवानों की मदद के लिए डेरा मुख्यालय के बाहर बम स्क्वॉड भी तैनात है. पुलिस डेरा के अंदर 3 जेसीबी मशीनें और ट्रैक्टर लेकर गई है. माना जा रहा है कि पुलिस डेरे की जमीन में दफन हड्डियों को निकाल सकती है. कोर्ट के आदेश पर सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी हो रही है. हिंसा की आशंका को देखते हुए सिरसा और उसके आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 700 एकड़ के डेरे की जांच में आज पूरा दिन लग सकता है.


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 04:19

Your Page Title