Ryan International School Murder: प्रद्युम्न हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Ryan International School Murder: प्रद्युम्न हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

प्रद्युम्न हत्याकांड में अब तक की सबसे बड़ी गवाही और सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. जिस बस के कंडक्टर पर प्रद्युम्न की हत्या का आरोप है उस बस का ड्राइवर सौरव राघव मीडिया के सामने आया है, इंडिया न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत में सौरव राघव ने कहा कि बस में कोई चाकू नहीं था, वो रोज़ टूल बॉक्स चेक करता था और प्रद्युम्न की हत्या के दिन टूल बॉक्स में कोई चाकू नहीं था...जबकि कंडक्टर अशोक ने कहा था कि वो बस में रखा पुराना चाकू साफ करने बाथरूम गया था...सौरव राघव ने ये भी कहा कि कंडक्टर अशोक का व्यवहार बच्चों के साथ बहुत अच्छा था, ऐसे में भरोसा नहीं होता कि अशोक ऐसा कर सकता है....सुनिए ड्राइवर ने क्या-क्या बड़े खुलासे किए..


User: Inkhabar

Views: 2

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 03:59

Your Page Title