Suno India: प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, नहीं हुआ दुष्कर्म, गला रेतकर की हत्या

Suno India: प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, नहीं हुआ दुष्कर्म, गला रेतकर की हत्या

गुड़गांव के प्रद्युम्न मर्डर केस में आज इंडिया न्यूज़ आपके सामने दो ऐसे गवाह सामने रखने जा रहा है जिनका एक-एक शब्द बेहद अहम है । प्रद्युम्न का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर का कहना है कि प्रद्युम्न के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था । गला रेतकर प्रद्युम्न की हत्या की गई थी । रिपोर्ट में बताया गया है कि गले की नस कटने की वजह से प्रद्युम्न चीख-चिल्ला नहीं पाया । इस बीच जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम भी रेयान स्कूल पहुंच गई है । इंडिया न्यूज़ ने प्रद्युम्न का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दीपक माथुर से बात की । डॉक्टर दीपक माथुर ने ये भी दावा किया कि प्रद्युम्न को अगर पहले वार के बाद छोड़ दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी । क्योंकि पहला घाव ज्यादा गहरा नहीं है । जबकि दूसरे घाव के लंबाई 18 सेंटीमीटर है । दूसरे वार के घाव की वजह से ही प्रद्युम्न की मौत हुई । br br br For More Information visit us: Connect with us on Social platform at: Connect with us on Social platform at: Subscribe to our You Tube channel:


User: Inkhabar

Views: 1

Uploaded: 2019-03-01

Duration: 15:37

Your Page Title